Jasprit Bumrah इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे (Image Source: ICC via Getty Images)
India vs Australia 5th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास शनिवार (9 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा।
बुमराह ने अभी तक इस फॉर्मेट में 79 मैच की 77 पारियों में 99 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अगर वह 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह ने ही किया है, उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट