जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने के करीब, 2 विकेट लेते ही भारत के लिए बना देंगे ये रिकॉर्ड
4 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ रविवार (5 दिसंबर) को गुवाहटी में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। बुमराह इस...
4 जनवरी,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ रविवार (5 दिसंबर) को गुवाहटी में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
बुमराह इस मुकाबले में अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने अब तक भारत के लिए खेले गए 42 टी-20 मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं।
Trending
भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनसे आगे सिर्फ रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल हैं। दोनों के नाम 52-52 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि बुमराह चोट से उभरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। सितंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। पहले टी-20 से पहले शुक्रवार को नेट्स में उन्होंने जमकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी की।