India vs England 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार (1 अगस्त) को पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की शुरूआत से पहले इसकी जानकारी दी।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत से पहले ही यह बात तय हो गई थी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह सीरीज में तीन टेस्ट ही खेलेंगे।
बुमराब इंग्लैंड के खिलाफ पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेले थे। भारत को सीरीज में एकमात्र जीत एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में मिली थी, जिसमें बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बुमराह को पांचवें टेस्ट में आराम दिया गया और तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज के अलावा आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर है।