India vs England 4th Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। बुमराह धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला बाद में लिया जाएगा और यह चौथे टेस्ट के परिणाम पर भी निर्भर हो सकता है। हालांकि फिलहाल इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार भारतीय टीम मंगलवार (20 फरवरी) को राजकोट से रवाना होगी और लेकिन बुमराह का टीम के साथ जाना मुश्किल है। वह सोमवार को राजकोट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। उनके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी के अगले टेस्ट से बाहर होने की जानकारी नहीं है।
भारतीय टीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। बता दें कि बुमराह ने पहले तीन मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तीन टेस्ट में 80.5 ओवर गेंदबाजी की है 17 विकेट हासिल किए हैं।
Jasprit Bumrah is Set To Be Rested For Ranchi Test!#CricketTwitter #INDvENG #India #TeamIndia #JaspritBumrah pic.twitter.com/VuYiZ2QuL1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2024