WATCH जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंद से सकपका गए मार्कस हैरिस, गेंद सीधे जाकर लगी हेलमेट पर Images (Twitter)
16 दिसंबर। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से आगे नजर आ रही है और दूसरी पारी में 143 रन आगे हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर कंगारू बल्लेबाजों को दबाव में लाने का काम किया है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी शानदार रही और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बुमराह की गेंदबाजी आग उगल रही है।
यही कारण रहा कि कंगारू ओपनर मार्कस हैरिस बुमराह की एक बाउंस गेंद को खेलने क्रम में चुक गए और हेलमेट पर चोट लगा बैठ जिसके कारण कुछ देर के लिए वो सहम से गए।