भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपना पहला शिकार बनाया। पारी के 11वें ओवर की गेंद पर बुमराह ने उन्हें स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका 50वां शिकार बने हैं और उन्होंने 11वें मैच में यह कारनामा किया। वह भारत के लिए 92 साल के टेस्ट इतिहास में तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने बर्थडे के दिन इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इससे पहले कपिल देव और जहीर खान ने यह मुकाम हासिल किया था।
कपिल ने टेस्ट में साल 1983 में 75 विकेट और 1979 में 74 विकेट लिए थे। वहीं जहीर खान ने साल 2002 में 51 विकेट लिए थे।