ग्लेन मैक्सवेल (56) और कप्तान विराट कोहली (51) की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 39वें मैच में मुंबई इंडियंस को 166 रनों का लक्ष्य दिया है।
ये लक्ष्य और भी बड़ा हो सकता था लेकिन मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी की उम्मीदों को पूरा होने से पहले ही खत्म कर दिया। आरसीबी के लिए 18वें ओवर तक सबकुछ सही होता दिख रहा था क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स क्रीज़ पर मौजूद थे लेकिन बुमराह ने दो गेंदों में ही पूरा मैच पलट कर रख दिया।
बुमराह ने सबसे पहले 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया और इसकी अगली ही गेंद पर खतरनाक एबी डी विलियर्स को क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच करवाकर आरसीबी को लगातार दो झटके दिए। बुमराह ने इस मैच में कुल तीन विकेट लिए और मुंबई इंडियंस को मैच में ज़िंदा रखा।