जसप्रीत बुमराह की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर संजना गणेशन को अक्सर ऑनलाइन ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए देखा गया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। संजना ने अपने पति जसप्रीत बुमराह के साथ वेलेंटाइन डे के मौके पर एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया लेकिन एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए संजना की बॉडी शेमिंग करने की कोशिश की लेकिन संजना भी कहां रुकने वाली थी उन्होंने इस ट्रोलर को उसी की दवा पिलाने का काम किया।
बुमराह और संजना ने जो वीडियो पोस्ट किया वो लोकप्रिय सौंदर्य ब्रांड लोरियल के प्रोडक्ट का प्रमोशन था। इस वीडियो पर इस ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाभी मोटी लग रही है।"
संजना गणेशन भी कहां चुप रहने वाली थी उन्होंने इस ट्रोलर की क्लास लगाते हुए जवाब में लिखा, "स्कूल की विज्ञान की पाठ्यपुस्तकें तो याद नहीं होतीं तुमसे, बड़ी औरतों के शरीर के बारे में कमेंट कर रहो। भागो यहां से।"
