Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या एक साल में खत्म हो जाएगा बुमराह का करियर ? शोएब अख्तर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

भारतीय टीम कोरोना काल में भी लगातार क्रिकेट खेल रही है। भारत के लगातार क्रिकेट खेलने से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चिंता जाहिर की है। हालांकि उनकी यह चिंता पूरी टीम के लिए नहीं बल्कि भारतीय

Shubham Shah
By Shubham Shah July 28, 2021 • 14:43 PM
Jasprit Bumrah will completely breakdown in one year if you play him every match, Says Shoaib Akhtar
Jasprit Bumrah will completely breakdown in one year if you play him every match, Says Shoaib Akhtar (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम कोरोना काल में भी लगातार क्रिकेट खेल रही है। भारत के लगातार क्रिकेट खेलने से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चिंता जाहिर की है। हालांकि उनकी यह चिंता पूरी टीम के लिए नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए है।

अख्तर ने कहा है कि बुमराह लगातार क्रिकेट खेल रहे है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बुमराह को अगर अपना करियर खत्म कर लेंगे। गौरतलब है कि बुमराह साल 2019 में पीठ में समस्या के कारण टीम से बाहर थे।

Trending


उन्होंने कहा कि जैसा बुमराह का एक्शन है उस हिसाब से अगर उन्होंने ज्यादा क्रिकेट खेला तो उन्हें चोट का सामना करना पड़ सकता है।

अख्तर ने कहा, उनकी गेंदबाजी फ्रंटल एक्शन पर आधारित है। इस दौरान उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कंधे और पीठ और कंधे का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ता है। हम लोग की गेंदबाजी थोड़ी अलग होती थी और वह हमारे लिए अच्छी बात थी। बुमराह जिस एक्शन से गेंदबाजी करते है उस हिसाब से उन्हें थोड़ी भी छुट नहीं  मिल सकती।"

अख्तर ने कहा कि शेन बोंड और इयान बिशप को भी यही समस्या हुई थी। इसलिए उन्होंने कहा कि बुमराह को अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें 5 में से 3 मैचों में खेलना चाहिए और उन्हें लंबा खेलना है तो खुद से चीजों को मैनेज करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement