Advertisement

IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में बुमराह ने की वापसी, 5 ओवर में 50 रन लुटाकर फिर चटका डाले 3 विकेट

राजकोट वनडे में जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 10 ओवर में 81 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए।

Advertisement
IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में बुमराह ने की वापसी, 5 ओवर में 50 रन लुटाकर फिर चटका डाले 3 विकेट
IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में बुमराह ने की वापसी, 5 ओवर में 50 रन लुटाकर फिर चटका डाले 3 विकेट (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2023 • 05:47 PM

राजकोट में एक बैटिंग फ्रेंडली ट्रेक पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों ने एक के बाद एक अर्धशतकी पारी खेली। डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74), और फिर मार्नस लाबुशेन (72) ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों की शुरुआती बेहद खराब रही।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2023 • 05:47 PM

टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी राजकोट वनडे में अपने शुरुआती 5 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 51 रन लूटा दिये थे। यानी बुमराह के हर ओवर से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगभग 10 रन बटोर रहे थे, लेकिन एक खराब शुरुआत के बाद बुमराह ने राजकोट के बैटिंग फ्रेंडली ट्रेक पर भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया।

Trending

जी हां, बुमराह ने अपने आखिरी 5 ओवर में महज 30 रन दिये और इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के तीन विकेट चटका डाले। बुमराह ने भारत के लिए मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया। अगर बुमराह मैच में कमबैक नहीं कर पाते तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम जिसने 50 ओवर में 352 रन बनाए हैं, वह 400 रन भी बना सकती थी।

बता दें कि इस मैच में सिर्फ बुमराह की ही नहीं बल्कि भारतीय टीम की भी वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इनिंग के शुरुआती 30 ओवर में 2 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद आखिरी 20 ओवर में मेहमान टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही जोड़े जो कि कहीं ना कहीं भारत को फायदा कर सकता है।

यहां से अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा ऱखा गया 353 रनों का लक्ष्य चेज कर पाती है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Advertisement

Advertisement