भारत के प्रति प्यार दिखाने पर अफरीदी पर बरसे जावेद मियांदाद
कराची, 15 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को उनके 'भारत में ज्यादा प्यार मिलता है' वाले बयान पर आड़े हाथों लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने
कराची, 15 मार्च | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को उनके 'भारत में ज्यादा प्यार मिलता है' वाले बयान पर आड़े हाथों लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान अफरीदी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें हमेशा ही भारतीय समर्थकों के सामने खेलने में अच्छा लगता है और उन्हें भारत में पाकिस्तान के ज्यादा प्यार मिलता है।
पाकिस्तान के टीवी चैनल आज टीवी ने सोमवार को बताया कि मियांदाद ने कहा, "इन क्रिकेट खिलाड़ियों को ऐसा कहने पर शर्म आना चाहिए। शेम आन यू।"
Trending
मियांदाद ने कहा, "भारतीयों ने हमें क्या दिया है? आप भारत में हो तब भी सच ही बोलिए। पिछले पांच सालों में उन्होंने हमें क्या दिया और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए क्या किया है? मैं खिलाड़ियों के ऐसे बयान सुनकर काफी दुखी और स्तब्ध हूं।"
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "टीम का काम वहां जा कर अच्छा प्रदर्शन करना है न कि ऐसे बयान देना।"
लाहौर हाई कोर्ट में अफरीदी के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई है।
पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक, वकील अजहर सिद्दीकी ने सोमवार को यह कहते हुए अफरीदी के खिलाफ याचिका दायर की है कि उनके बयान से पाकिस्तान के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है और इसके लिए कप्तान को माफी मांगनी चाहिए।
सिद्दीकी ने कोर्ट से कहा है, "लाहौर हाई कोर्ट को अफरीदी के खिलाफ नोटिस जारी करना चाहिए और 15 दिन में उनसे जवाब मांगना चाहिए।"
पाकिस्तान बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा। 19 मार्च को पाकिस्तान कोलकाता में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।
एजेंसी