Jayden Seales Record: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के 11वें नंबर के बल्लेबाज़ जायडेन सील्स ने बल्ले से योगदान देते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक किसी ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं किया था। उनकी इस पारी ने कैरेबियाई टीम को भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 121 रन की बढ़त हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाई।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। सोमवार (13 अक्टूबर) को चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जायडेन सील्स ने बल्ले से बड़ी सूझबूझ दिखाई। उन्होंने 67 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था।
सील्स ने जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 133 गेंदों में 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारत की पहली पारी की बढ़त का पिछा कर वेस्टइंडीज को 390 के स्कोर तक पहुंचाया। ग्रीव्स 85 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर लौटे। लेकिन सील्स की पारी इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना दिया।