Cricket Image for 1st Test: वेस्टइंडीज को 97 रन पर ढेर कर साउथ अफ्रीका ने बनाई बढ़त,19 साल के सील्स (Image Source: Twitter)
लुंगी एंगिडी (5/19) और एनरिक नॉर्खिया (4/35) की शानदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 97 रन पर समेट दी। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाकर 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
स्टंप्स तक रैसी वान डेर डुसेन 104 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 और क्विंटन डी कॉक छह गेंदों पर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की तरफ से डेब्यू करने वाले 19 साल के जेडन सील्स ने अबतक तीन विकेट लिए जबकि केमार रोच को एक विकेट मिला।