Womens Asia Cup 2022: जेमिमा रोड्रिग्स और गेंदबाजों के दम पर भारत की धमाकेदार जीत,20 ओवर भी नहीं खेल (Image Source: Twitter)
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (1 अक्टूबर) सिलहट में खेले गए महिला एशिया कप टी-20 2022 (Womens Asia Cup T20 2022) के अपने पहले मैच श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। भारत के 150 रनों के जवाब में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम 18.2 ओवरों में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद रोड्रिग्स ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाली और तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की।