टीम इंडिया ने सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाकर रचा इतिहास, महिला वनडे में पहली बार बना ऐसा अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (12 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के...
-mdl.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (12 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। यह भारत का इस फॉर्मेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2017 में आय़रलैंड के खिलाफ ही 2 विकेट के नुकसान पर 358 रन और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे।
भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने 73 रन, प्रतिका रावल ने 67 रन, हरलीन देओल ने 89 रन की पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए।
Trending
जेमिमा का खास रिकॉर्ड
जेमिमा की भारतीय महिला वनडे इतिहास की दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर (6 शतक) ने ही ऐसा किया था। इस दौरान उन्होंने वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए है। वह भारत की पांचवीं महिला क्रिकेटर बनीं हैं, जिन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने यह मुकाम हासिल किया था।
पहली बार हुआ ऐसा
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मुकाबले में स्मृति और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 156 रन, वहीं हरलीन और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े। महिला वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दो 150 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी में 4 अलग-अलग बल्लेबाज शामिल हैं।
Smriti & Pratika - 156 runs
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) January 12, 2025
Harleen & Jemimah - 183 runs
This is the FIRST ever time that 4 different batters are involved in two 150+ runs partnership in an innings in the history of women's ODIs.#INDvIRE