टीम इंडिया ने सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाकर रचा इतिहास, महिला वनडे में पहली बार बना ऐसा अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (12 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बना दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। यह भारत का इस फॉर्मेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले साल 2017 में आय़रलैंड के खिलाफ ही 2 विकेट के नुकसान पर 358 रन और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे।
भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना ने 73 रन, प्रतिका रावल ने 67 रन, हरलीन देओल ने 89 रन की पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए।
जेमिमा का खास रिकॉर्ड