इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड वुमेंस लीग में 22वां मुकाबला लंदन स्पीरिट और मैनचेस्टर ओरिज़िनल्स की महिलाओं के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत लंदन स्पीरिट की टीम पांच विकेट से जीतने में सफल रही।
इस मैच में एकतरफ भारत की दीप्ति शर्मा मैदान में धमाका कर रही थी वहीं, दूसरी ओर भारत की ही स्टार बल्लेबाज़ जेमिमाह रोड्रिग्स अपने कमेंट्री डेब्यू पर धमाल मचा रही थी। हालांकि, अपने कमेंट्री डेब्यू के दौरान उन्होंने एक गलती कर दी और उस गलती को उन्होंने खुद कबूला भी।
दरअसल, लाइव मैच के दौरान जब जेमिमाह कमेंट्री कर रही थी तो उनके साथी ने उनसे पूछा कि आपका ऑलटाइम पसंदीदा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कौन है ? इस सवाल के जवाब में रोड्रिग्स ने पहले ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया लेकिन इसके बाद उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए एमएस धोनी का नाम भी ले लिया।
Jemimah Rodrigue Commentary Debuthttps://t.co/f54sunypD5
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) August 10, 2021