IND W vs BAN W, 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार अर्धशतकीय पारी और 4 विकेट के दम पर 108 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। जेमिमा को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
जेमिमा ने ढाया कहर
इस मुकाबले में जेमिमा स्टार परफॉर्मर रहीं। जेमिमा ने पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किल समय में 78 गेंदों पर 9 चौके लगाकर 86 रनों की पारी खेली और फिर इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए महज 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को घुटने पर आने पर मजबूर कर दिया। जेमिमा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद आसान हो गया और टीम ने 108 रनों की बड़ी जीत हासिल की।