Advertisement

IND W vs BAN W, 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्स ने ढाया कहर, भारत ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लदेश को दूसरे वनडे मुकाबले में 108 रनों से धूल चटाई है। अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Advertisement
IND W vs BAN W, 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्स ने ढाया कहर, भारत ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन स
IND W vs BAN W, 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्स ने ढाया कहर, भारत ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन स (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 19, 2023 • 04:38 PM

IND W vs BAN W, 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (19 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिगेज की शानदार अर्धशतकीय पारी और 4 विकेट के दम पर 108 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। जेमिमा को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अब वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 19, 2023 • 04:38 PM

जेमिमा ने ढाया कहर

Trending

इस मुकाबले में जेमिमा स्टार परफॉर्मर रहीं। जेमिमा ने पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किल समय में 78 गेंदों पर 9 चौके लगाकर 86 रनों की पारी खेली और फिर इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए महज 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को घुटने पर आने पर मजबूर कर दिया। जेमिमा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद आसान हो गया और टीम ने 108 रनों की बड़ी जीत हासिल की।

कप्तान हरमनप्रीत और देविका वैद्य ने भी दिखाया दम

जेमिमा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टीम के लिए मुश्किल समय में 88 गेंदों का सामना करके 3 चौके लगाते हुए 52 रन ठोके। हालांकि इसके बाद चोटिल होने के कारण वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सकी। बात करें अगर देविका वैद्य की तो उन्होंने भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों को राहत की सांस लेना का मौका बिल्कुल नहीं दिया और 8 ओवर गेंदबाज़ी करके 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

मैच का हाल

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने जेमिमा (86) और कप्तान कौर (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 228 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 50 ओवर भी मैदान पर टिक नहीं सकी और 35.1 ओवर में महज 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेमिमा (4 विकेट) और देविका (3 विकेट) के अलावा मेघना, दीप्ति, और स्नेह राणा ने टीम के लिए एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement