डैरेन ब्रावो के साथ हादसा, हुए टेस्ट से बाहर, फिर इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टीम में किया गया शामिल
2 सितंबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की बाउंसर हेलमेट पर खाने वाले डैरेन ब्रावो को मैच के चौथे दिन 17वें ओवर में मैदान छोड़कर जाना पड़ा है। खबरों की मानें तो जो चोट पिछले शाम को
2 सितंबर। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की बाउंसर हेलमेट पर खाने वाले डैरेन ब्रावो को मैच के चौथे दिन 17वें ओवर में मैदान छोड़कर जाना पड़ा है।
खबरों की मानें तो जो चोट पिछले शाम को लगी थी उसके कारण ही डैरेन ब्रावो को अचानक से बल्लेबाजी छोड़ बाहर जाना पड़ा है और खुद को रिटायर- हर्ट घोषित करने पड़ा है। आपको बता दें कि अब खबर ये है कि इस टेस्ट से डैरेन ब्रावो बाहर हो गए हैं।
Trending
ऐसे में डैरेन ब्रावो के रिप्लेसमेंट के तौर पर जरमाइन ब्लैकवुड को टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जरमाइन ब्लैकवुड दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें मैच के दौरान टीम में शामिल किया है।
Darren Bravo ruled out of the Test, Jermaine Blackwood comes in as a concussion substitute https://t.co/kK1LTHFkMS #WIvIND pic.twitter.com/yNCNmp4W7X
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 2, 2019
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें इस तरह से टीम में बीच मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि आईसीसी ने एक नया नियम शुरू किया है जिसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और आगे नहीं खेल पाने की स्थिती में है तो उसकी जगह मैच में दूसरा खिलाड़ी ले सकेगा।
ये खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज दूसरी पारी में अपने 4 विकेट खो चुकी है। अभी भी वेस्टइंडीज 360 रन भारत से पीछे है।