12 सितंबर (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
झूलन ने इस मुकाबले में 8 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही 300 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनके नाम अब 248 मैचों की 254 पारियों में 301 विकेट दर्ज हैं।
उनके बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद हैं, जिन्होंने 206 मैचों की 198 पारियों में 252 विकेट हासिल किए हैं। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
Most wickets in Women's international cricket
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 12, 2018
301 - Jhulan Goswami (Ind)
252 - Anisa Mohd (WI)
244 - Ellyse Perry (Aus)
240 - Cathryn Fitzpatrick (Aus)
239 - Jenny Gunn (Eng)
236 - Katherine Brunt (Eng)
229 - Lisa Sthalekar (Aus)
200 - Sana Mir (Pak)