Advertisement

VIDEO: जेम्स एंडरसन के सामने थर-थर कांपे मार्नस लाबुशेन, आउट होने के बाद की एक्टिंग

ग्लैमर्गन के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की वहीं इस मैच के दौरान उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से था।

Advertisement
Cricket Image for Jimmy Anderson Versus Marnus Labuschagne Watch Video
Cricket Image for Jimmy Anderson Versus Marnus Labuschagne Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 07, 2021 • 05:15 PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का लंबे समय से काउंटी क्रिकेट में इंतजार हो रहा था। अब इस दिग्गज गेंदबाज ने लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में वापसी की है। ग्लैमर्गन के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की वहीं इस मैच के दौरान उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 07, 2021 • 05:15 PM

हालांकि, यह मुकाबला महज 5 गेंदों तक चला जिसमें जेम्स एंडरसन को जीत मिली। लाबुशेन जेम्स एंडरसन की गेंदों को खेलने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहे थे और उन्होंने बड़े ही आसानी से अपना विकेट इस दिग्गज गेंदबाज को तोहफे में दे दिया था। लाबुशेन के विकेट गिरने के वक्त एक मजेदार वाक्या हुआ था।

Trending

दरअसल हुआ यूं कि जेम्स एंडरसन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद से उनके बल्ले का बाहरी किनारा टच हो गया और वह आउट हो गए लेकिन इन सबके बीच लाबुशेन का रिएक्शन देखने लायक था। गेंद को निक करने के बावजूद लाबुशेन ने ऐसा रिएक्शन दिया था जैसे कुछ हुआ ही ना हो लेकिन अंपयार पर उनकी एक्टिंग का कोई असर नहीं पड़ा और उन्हें आउट करार दिया गया।

मार्नस लाबुशेन ने बल्ले से पूरी तरह से निराश किया और 56 गेंदों का सामना करने के बाद महज 12 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। वहीं अगर जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने 6 मार्च को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेला है। 

Advertisement

Advertisement