VIDEO: जेम्स एंडरसन के सामने थर-थर कांपे मार्नस लाबुशेन, आउट होने के बाद की एक्टिंग
ग्लैमर्गन के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की वहीं इस मैच के दौरान उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से था।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का लंबे समय से काउंटी क्रिकेट में इंतजार हो रहा था। अब इस दिग्गज गेंदबाज ने लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में वापसी की है। ग्लैमर्गन के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की वहीं इस मैच के दौरान उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से था।
हालांकि, यह मुकाबला महज 5 गेंदों तक चला जिसमें जेम्स एंडरसन को जीत मिली। लाबुशेन जेम्स एंडरसन की गेंदों को खेलने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहे थे और उन्होंने बड़े ही आसानी से अपना विकेट इस दिग्गज गेंदबाज को तोहफे में दे दिया था। लाबुशेन के विकेट गिरने के वक्त एक मजेदार वाक्या हुआ था।
Trending
दरअसल हुआ यूं कि जेम्स एंडरसन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद से उनके बल्ले का बाहरी किनारा टच हो गया और वह आउट हो गए लेकिन इन सबके बीच लाबुशेन का रिएक्शन देखने लायक था। गेंद को निक करने के बावजूद लाबुशेन ने ऐसा रिएक्शन दिया था जैसे कुछ हुआ ही ना हो लेकिन अंपयार पर उनकी एक्टिंग का कोई असर नहीं पड़ा और उन्हें आउट करार दिया गया।
Vintage stuff from Jimmy Anderson to remove Marnus Labuschagne!pic.twitter.com/DxXYrEWf7b
— The Cricketer (@TheCricketerMag) May 6, 2021
मार्नस लाबुशेन ने बल्ले से पूरी तरह से निराश किया और 56 गेंदों का सामना करने के बाद महज 12 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। वहीं अगर जेम्स एंडरसन की बात करें तो उन्होंने 6 मार्च को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेला है।