Video: जेम्स नीशम को रिवर्स स्वीप करने के दौरान लगी चोट, बाद में कहा, तौबा - तौबा अब ऐसा नहीं करूंगा !
25 जनवरी। न्यूजीलैंड-ए टीम ने यहां के हागले ओवल मैदान पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में इंडिया-ए को 29 रनों से हरा दिया। 296 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए क्रूणाम पांड्या
25 जनवरी। न्यूजीलैंड-ए टीम ने यहां के हागले ओवल मैदान पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में इंडिया-ए को 29 रनों से हरा दिया। 296 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के लिए क्रूणाम पांड्या ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन इसके बावजूद भारत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 266 रन ही बना सका।
न्यूजीलैंड-ए ने जॉर्ज वोकर के 135 रनों की बदौलत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 295 रन बनाए।
Trending
भारत की ओर से इशान पोरेल ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने दो तथा अक्षर पटेल और क्रूणाल ने एक-एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं खेल सका। क्रूणाल के अलावा विजय शंकर ने 41 और इशान किशन ने 44 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड-ए ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अंतिम मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
Neesham’s Reverse Sweep pic.twitter.com/iwNAL0dTWt
— Rifaath Chukkan (@RifaathChukkan) January 25, 2020
इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड ए के बल्लेबाज जेम्स नीशम भारत ए के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की एक गेंद को रिवर्स स्वीप करने के फेर में अपने चहेरे पर चोट लगा बैठे जिसके बाद उनके रिटायर- हर्ट होना पड़ा। जेम्स नीशम ने ट्विटर पर अपने चोट की फोटो पोस्ट की और लिखा कि वो अब रिवर्स स्वीप से तौबा करने कर लेंगे।
Got fixed up good today! Lesson: don’t reverse sweep up into your own face pic.twitter.com/0zTVFw8NLD
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) January 24, 2020