ऑस्ट्रेलिया छोड़कर इटली के लिए खेलने वाले जो बर्न्स ने तूफानी T20I शतक से रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स (Joe Burns) के तूफानी शतक के दम पर इटली ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर के मुकाबले में रोमानिया को 160 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बर्न्स ने 55 गेंदों में
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स (Joe Burns) के तूफानी शतक के दम पर इटली ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर के मुकाबले में रोमानिया को 160 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। बर्न्स ने 55 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 52 गेंदों में शतक पूरा किया। बता दें कि बर्न्स अपनी मां की विरासत के कारण इटली के लिए खेलने के योग्य हुए हैं।
34 साल के बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2014 से 2020 तक 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 3 शतक दर्ज हैं।
Trending
बर्न्स दुनिया के छठे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल शतक जड़ा है। उनसे पहले केप्लर वेसल्स, एड जॉयस, मार्क चैपमैन, इयोन मोर्गन औऱ गैरी बैलेंस ने ही यह कारनामा किया था।
इटली की टीम पिछली बार यूरोपियन क्वालीफायर में नंबर 3 पर रहने के बाद 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना सकी थी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इटली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे। इसके जवाब में रोमानिया की टीम 84 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें बर्न्स ने दो कैच भी पकड़े।
Former Australia Test opener Joe Burns hit a CENTURY from 52 balls to help Italy beat Romania in a 2026 T20 World Cup qualifiers.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 16, 2024
Italy won by 160 runs, with Burns making 108* not out off 55 balls overall. pic.twitter.com/FDGuqgYhkG
Also Read: Live Score
2026 टी-20 वर्ल्ड कप श्रीलंका औऱ भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें 20 टीमें शामिल होंगी। 12 टीम सीधे टूर्नामेंट में एंट्री करेंगी, जबकि 8 टीमें क्वालीफायर खेलकर पहुंचेगी।