जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम जीत से अभी 119 रन दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर रूट (76) औऱ बेयरस्टो (72) नाबाद पवेलियन लौटे।
378 रनों विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और जैक लीस (56) और जैक क्रॉली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। इसके बाद इंग्लैंड को दो रन के अंतर में तीन झटके लगे। जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली और पोप को ओली पोप (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं लीस रनआउट हुए। इसके बाद जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 150 रन जोड़े।