5th Test: रूट-बेयरस्टो के धमाकेदार पचास के आगे पस्त हुए भारतीय गेंदबाज, इंग्लैंड जीत से 119 रन दूर
जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर
जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम जीत से अभी 119 रन दूर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर रूट (76) औऱ बेयरस्टो (72) नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
378 रनों विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और जैक लीस (56) और जैक क्रॉली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। इसके बाद इंग्लैंड को दो रन के अंतर में तीन झटके लगे। जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली और पोप को ओली पोप (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं लीस रनआउट हुए। इसके बाद जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 150 रन जोड़े।
भारत के लिए बुमराह के अलावा किसी और खाते में विकेट नहीं आए।
चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रनों से आगे खेलने उतरी थी। अगले 120 रन के अंदर भारत के 7 विकेट गिर गए औऱ पूरी टीम 245 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में मिली 132 रनों की बढ़त के चलते इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (67) ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
- England needs 119 runs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 4, 2022
- India needs 7 wickets
All Set For The Final Day!!#ENGvIND #IndianCricket #TeamIndia #JoeRoot #JonnyBairstow pic.twitter.com/ocYfXsQzwZ
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने 2-2 विकेट, वहीं जेम्स एंडरसन-जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।