भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम जो कि ओवल टेस्ट में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाकर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।
जो रूट (Joe Root)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर इंग्लिश टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट का नाम रखा है जो कि मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए 4 मैचों की 7 इनिंग में 2 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 67.16 की औसत से 403 रन ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि ये इंग्लिश खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है जिन्होंने 157 मैचों की 286 पारियों में 13,409 रन बनाते हुए ये कारनामा किया।