इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian lara) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।
जो रूट ने किया ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा सांतवें नंबर पर मौजूद थे। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.89 की औसत से 11954 रन बनाए थे, लेकिन अब जो रूट ने टेस्ट फॉर्मेट में उनसे भी ज्यादा रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया है। रूट टेस्ट फॉर्मेट में 11954 रन बना चुके हैं और अभी भी खेल रहे हैं। यही वजह है अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो नंबर 7 पर और ब्रायन लारा नंबर 8 पर पहुंच गए हैं।