Advertisement

ICC Test Rankings: जो रूट ने लाबुशेन से छीनी नंबर वन की कुर्सी, रैंकिंग्स में मची उथल-पुथल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में उथल-पुथल हो चुकी है। मार्नस लाबुशेन से नंबर वन की कुर्सी छिन चुकी है और अब जो रूट नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 21, 2023 • 15:00 PM
ICC Test Rankings: जो रूट ने लाबुशेन से छीनी नंबर वन की कुर्सी, रैंकिंग्स में मची उथल-पुथल
ICC Test Rankings: जो रूट ने लाबुशेन से छीनी नंबर वन की कुर्सी, रैंकिंग्स में मची उथल-पुथल (Image Source: Google)
Advertisement

ICC Test Rankings: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपंन्न हुए पहले टेस्ट मैच के बाद बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भी बदलाव देखने को मिले हैं। पहला टेस्ट खत्म होने के बाद मार्नस लाबुशेन से नंबर वन की कुर्सी छीन ली गई है और अब जो रूट दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, जो रूट ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग लगाई है और अब वो 887 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग्स में पहले तीन स्थानों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा था लेकिन पहला टेस्ट खत्म होते ही टॉप-3 में सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बचा है और वो पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैं जिन्हें पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब 877 रेटिंग के साथ वो दुनिया के नंबर 3 बल्लेबाज है।

Trending


जो रूट के बाद नंबर दो पर केन विलियमसन हैं। विलियमसन के इस समय 883 रेटिंग अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। एक हफ्ते पहले वर्ल्ड नंबर 3, ट्रैविस हेड अब लाबुशेन के पीछे चौथे स्थान पर हैं और उनके नाम पर 873 रेटिंग अंक हैं। स्टीव स्मिथ तो टॉप-5 से ही बाहर हो गए हैं और इस समय वो 861 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि उनसे ऊपर बाबर आज़म पहुंच गए हैं। बाबर आज़म उनसे एक रेटिंग अंक (862) आगे हैं और वो इस समय नंबर पांच पर हैं।

विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान

Also Read: Live Scorecard

अगर भारतीय स्टार विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट को नुकसान हुआ है और वो एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। WTC फ़ाइनल में विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे जिसके चलते वो अब 14वें स्थान पर खिसक गए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement