Joe Root equaled Don Bradman and is joint-second with him for most ducks by a captain against a team (Image Source: Twitter)
Joe Root Duck: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले रूट 2022 की पहली पारी में 0 पर आउट हो गए। 7 गेंदों का सामना कर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रूट स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
50 पारियों में दूसरी बार
पिछली 50 टेस्ट पारियों में रूट दूसरी बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। मौजूदा एशेज सीरीज में ही वह दो बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर