जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रूट 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 48
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रूट 75 गेंदों में 6 चौके की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
रूट अपनी इस पारी मे 13वां रन बनाते ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के नाम टेस्ट में अब 8935 रन ( 13 अगस्त तक) हो गए हैं।
रूट ने इस मामले में ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा। गूच ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 118 मैचों की 196 पारियों में 8900 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम है, जिनके नाम 161 मैचों की 291 पारियों में 12472 रन दर्ज हैं।
Trending
Most Test runs for England:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 13, 2021
Alastair Cook: 12,472
Joe Root: 8,935*
Graham Gooch: 8,900#ENGvIND
इसके अलावा वह भारत के खिलाफ टेस्ट में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2555 रन), रिकी पोंटिंग (2431 रन), क्लाइव लॉय़ (2344 रन), जावेद मियांदाद (2228 रन), शिवनारायण चंद्रपॉल (2171 रन), माइकल क्लार्क (2049) जैसे बल्लेबाजों ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और वह अभी 245 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जोए रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रनों पर नाबाद लौटे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया।