Joe Root need 132 runs to break shivnarine chanderpaul and Mahela Jayawardene test runs record (Image Source: Google)
England vs West Indies 1st Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरूआत होगी। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
चंद्रपॉल और जयवर्धन को पछाड़ने का मौका
रूट अगर इस मैच में 132 रन बना लेते हैं तो शिवनारायण चंद्रपॉल औऱ महेला जयवर्धने को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट ने अभी तक 140 टेस्ट की 257 पारियों में 49.72 की औसत से 11736 रन बनाए हैं। वहीं चंद्रपॉल के नाम 11867 रन और जयवर्धने के नाम 11814 रन दर्ज हैं।