इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है। रूट ने इस सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए।
बतौर कप्तान साल में सबसे ज्यादा रन
रूट बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 2021 में 15 टेस्ट मैच की 28 पारियों में 1680 रन बनाए हैं।रूट ने इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा। स्मिथ ने साल 2008 में 15 टेस्ट की 25 पारियों में 1656 रन बनाए थे।
Joe Root now has 1657* Test runs in 2021 - the most by a Test captain in a calendar year!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 26, 2021
Graeme Smith (1656) held the previous record in 2008#AusvEng #AusvsEng#EngvAus #EngvsAus#Ashes #Ashes2021
इसके अलावा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ही उनसे आगे हैं। यूसुफ ने 2006 में 11 टेस्ट की 19 पारियों में 1788 रन, वहीं विव रिचर्ड्स ने 1976 में 11 टेस्ट की 19 पारियों में 1710 रन बनाए थे। रूट के पास दूसरी पारी में इन दोनों को पछाड़ने का मौका होगा।