Joe Root England (Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (13 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5.30 बजे शुरू होगा।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले में अगर रूट 77 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 6000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रूट ने अब तक खेले गए 147 मैचों की 138 पारियों में 50.62 की औसत से 5923 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
रूट पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और 11 गेंदों का सामना कर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।