इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। वो इस समय मेहमान टीम के स्कोर से 138 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरे दिन पहले सेशन में 100.4 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड को अपनी पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 10 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, जो रूट इससे पहले भी आउट हो सकते थे लेकिन कैमरुन ग्रीन की नो बॉल ने उन्हें जीवनदान दे दिया। ये घटना तब घटित हुई जब रूट सिर्फ एक रन पर थे।
इंग्लिश पारी का 39वां ओवर करने के लिए कैमरुन ग्रीन आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर डाली जिस पर रूट ने पुल लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। अंपायर के लिए ये आसान सा फैसला था और अंपायर के आउट देते ही रूट ने पवेलियन की ओर चलना शुरू कर दिया।
#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/orSI5Xibfs
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2023