इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इंग्लिश कप्तान अब तक तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक समेत 500 रन ठोक चुके हैं। हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान भी रूट ने शतक ठोककर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी है।
रूट ने हेडिंग्ले टेस्ट में 121 रनों की मैराथन पारी खेली लेकिन उनकी इस शानदार पारी का अंत दुखदायी अंदाज़ में हुआ जब जसप्रीत बुमराह ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर रख दी। हालांकि, जब रूट आउट हुए तब तक इंग्लिश टीम पहली पारी में 300 रनों की लीड हासिल कर चुकी थी।
रूट ने इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज़ों की बखियां उधेड़ कर रख दी हैं। लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया है कि भारत के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। रूट की शानदार फॉर्म रूकने का नाम नहीं ले रही है और अब तक इस साल वो 6 शतक लगा चुके हैं और इनमें से चार शतक तो भारत के ही खिलाफ आए हैं।