IND vs ENG Leeds Test: Joe Root ने 28 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,टूट गया सनथ जयसूर्या का महारिकॉर्ड
India vs England Leeds Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद

India vs England Leeds Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर स्लिप में करुण नायर को आसान सा कैच थमाकर रूट 58 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रूट भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। रूट के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 366 मैच की 479 पारियों में 21053 रन हो गए हैं। वहीं जयसूर्या के नाम 586 मैच की 651 पारियों में 21032 रन दर्जस हैं।
बता दें कि रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 14वीं बार बुमराह का शिकार बने हैं। टेस्ट में रूट ने बुमराह के खिलाफ 590 गेंद खेली हैं, जिसमें 29 की औसत से 290 रन बनाए हैं और 10 बार आउट हुए हैं।
JOE ROOT vs JASPRIT BUMRAH IN TEST CRICKET:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2025
- 290 Runs.
- 570 Balls.
- 10 Wickets.
- 29 Average.
This is Bumrah's world pic.twitter.com/L5NRQ4p95I
गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए ओली पोप दूसरे दिन 100 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन, ऋषभ पंत ने 134 रन और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी।