IND vs ENG Leeds Test: Joe Root ने 28 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,टूट गया सनथ जयसूर्या का महारिकॉर् (Image Source: Twitter)
India vs England Leeds Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर स्लिप में करुण नायर को आसान सा कैच थमाकर रूट 58 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रूट भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पछाड़कर नौंवे नंबर पर आ गए हैं। रूट के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 366 मैच की 479 पारियों में 21053 रन हो गए हैं। वहीं जयसूर्या के नाम 586 मैच की 651 पारियों में 21032 रन दर्जस हैं।