IND vs ENG: विराट कोहली के चीखने-चिल्लाने पर क्या बोले जो रूट?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच खूब ज़ुबानी जंग देखने को मिली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर पूरी तरह से चढ़ गए
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच खूब ज़ुबानी जंग देखने को मिली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर पूरी तरह से चढ़ गए और जसप्रीत बुमराह के साथ हुई बहसबाजी के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों का मैदान पर खेलना मुश्किल कर दिया।
विराट कोहली पूरे जोश में थे और मैदान पर जमकर चीखते चिल्लाते नजर आए थे। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ जमकर बहसबाजी भी की थी। इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने विराट कोहली के एग्रेशन पर बड़ी बात कही है। जो रूट ने कहा है कि कोहली का खेलने का अपना ही अंदाज है और मैदान पर जो कुछ भी हुआ वह सब खेल भावना के दायरे में हुआ है।
Trending
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान जो रूट ने कहा, 'विराट कोहली का स्टाइल और चीजों को करने का उनका तरीका निश्चित रूप से मेरे क्रिकेट खेलने के तरीके के अलग है। विराट और उनकी टीम को जीत का पूरा श्रेय। वो किसी इमोश्नल पहलू पर आ गए थे जिससे उनको रणनीतिक रूप से बढ़त मिली और साथ ही गेम में बने रहने का मौका भी मिला।'
13 Years Of Dominance!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2021
On This Day In 2008, Virat Kohli Made His International Debut!!
.
. #ViratKohli #IndianCricket #TeamIndia #13YearsOfViratKohli #cricket #ThisDayThatYear pic.twitter.com/N2pLQkcCGI
जो रूट ने आगे कहा, 'भारत ने एक टीम के रूप में कुछ पकड़ा, और इस मौके पर उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। जहां तक मेरा सवाल है, मुझे नहीं लगता कि मैदान पर मौजूद किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई नफरत है।' बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस मैच में ढेर सारे बदलावों के साथ उतर सकती है। मार्क वुड पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं वहीं डेविड मलान की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है।