Cricket Image for Ashes : जो रूट ने बताई इंग्लैंड की हार की बड़ी वजहें (Image Source: Google)
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को गाबा में एशेज के पहले मैच में नौ विकेट की हार के लिए टीम के बल्लेबाजी और फिल्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे कहा कि टीम चयन में कुछ भी गलत नहीं था। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कप्तान रूट और डेविड मलान ने मिलकर 147 रनों की साझेदारी की थी।
लेकिन, चौथे दिन टीम ने महज 77 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए, जिससे इंग्लैंड 297 रनों पर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला, जिससे कंगारूओं ने एक विकेट गंवा नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
रूट ने कोच क्रिस सिल्वरवुड का बचाव करते हुए कहा, 'एंडरसन और ब्रॉड को आराम देना टीम का फैसला था, क्योंकि मैं कहना चाहूंगा कि हम अपनी टीम में बदलाव चाहते थे, हम खेल की गति को बदलने की सोच रहे थे।'