Advertisement

ENG vs IND : घबराए जो रूट ने कर दी थी इतनी देर, हिटमैन को मिल गया था जीवनदान

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने की आस दी है। हालांकि, रोहित अनलक्की रहे और अंपायर्स कॉल पर...

Advertisement
Cricket Image for ENG vs IND : घबराए जो रूट ने कर दी थी इतनी देर, हिटमैन को मिल गया था जीवनदान
Cricket Image for ENG vs IND : घबराए जो रूट ने कर दी थी इतनी देर, हिटमैन को मिल गया था जीवनदान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 27, 2021 • 09:31 PM

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने की आस दी है। हालांकि, रोहित अनलक्की रहे और अंपायर्स कॉल पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन चले गए। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 27, 2021 • 09:31 PM

वहीं, इससे पहले रोहित शर्मा के साथ ही एक और घटना देखने को मिली जब जो रूट की एक छोटी सी गलती के चलते हिटमैन को जीवनदान मिल गया। दरअसल, ओली रॉबिंसन की गेंद पर रोहित एक समय एलबीडब्ल्यू आउट थे लेकिन अंपायर ने इंग्लिश टीम की अपील को ठुकरा दिया और इसके बाद रॉबिंसन ने कप्तान जो रूट का रुख किया।

Trending

रूट असमंजस में थे कि रिव्यू लें या नहीं क्योंकि इससे पहले वो एक रिव्यू गंवा भी चुके थे और इसी के चलते उन्हें DRS का सिग्नल करने में इतनी देर हो गई कि 15 सेकिंड का समय हाथ से निकल गया और जब तक वो सिग्नल करते तब तक काफी देर हो गई और अंपायर ने भी कह दिया कि आपका समय समाप्त हो चुका है।

इसके बाद जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो रोहित साफ आउट नजर आ रहे थे लेकिन रूट की देरी ने उन्हें बचा लिया और वो अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे। हालांकि, इसके बाद वो जिस तरह से एलबीडब्ल्यू आउट हुए वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।

Advertisement

Advertisement