इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपने चुटीले ट्वीट और अपनी भविष्यवाणियों के कारण सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। आर्चर क्रिकेटर्स का मज़ाक उड़ाने से भी पीछे नहीं हटते हैं। अब इस धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ का एक 6 साल पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जो उन्होंने विराट कोहली को लेकर 2014 के दौरान किया था।
आर्चर ने ये ट्वीट उस समय किया था जब भारतीय टीम 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। भारतीय कप्तान ने उस सीरीज में रनों की बारिश करते हुए 692 रन बनाए लेकिन वो भारतीय टीम को सीरीज जितवाने में असफल रहे। सिडनी में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान पहली पारी में विराट ने 147 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त रहा।
जब विराट शतक बनाने के बाद खेल रहे थे तब आर्चर वो टेस्ट मैच देखने के लिए पूरी रात जाग रहे थे और वो उम्मीद कर रहे थे कि विराट डबल सेंचुरी लगाएंगे। आर्चर ने उस दौरान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'डबल सेंचुरी बनाओ विराट।'
Score a double virat
— Jofra Archer (@JofraArcher) January 8, 2015