साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को खेले गए पहले वनडे से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। हालांकि 678 दिन बाद इंग्लैंड के लिए खेल रहे आर्चर इस मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ सके।
आर्चर ने अपने कोटे के दस ओवरों में 81 रन दिए और एक विकेच हासिल किया। उन्होंने वैन पार्नेल को अपना शिकार बनाया। बता दें कि यह वनडे में आर्चर द्वारा किया गया सबसे खराब प्रदर्शन है। आर्चर ने अपने नौंवे ओवर में रासी वैन डर डुसेन और डेविम मिलर के खिलाफ 20 रन दिए। वनडे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है जब आर्चर ने एक ओवर में 20 रन दिए हैं।
Playing his first international game in 678 days, Jofra Archer goes for 81 runs in 10 overs - his most expensive spell in ODIs. Also conceded 20 runs off an over for the first time in his ODI career. #RSAvEng
— Mazher Arshad (@MazherArshad) January 27, 2023
बता दें कि कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण आर्चर मार्च 2021 से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे। साउथ अफ्रीका की नई टी-20 लीग SA20 से उन्होंने हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी।