Advertisement
Advertisement
Advertisement

'दुबई जाना पड़ेगा', जोफ्रा आर्चर ने 6 साल पहले कर दी थी IPL 2021 शिफ्ट होने की भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। इस खबर के सामने आते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिन्हें यूजर भविष्य की जानकारी रखने वाला पंडित कहते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 30, 2021 • 13:42 PM
Cricket Image for Jofra Archer Old Tweet Viral After Ipl 2021 Shifted To Uae
Cricket Image for Jofra Archer Old Tweet Viral After Ipl 2021 Shifted To Uae (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। इस खबर के सामने आते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिन्हें यूजर भविष्य की जानकारी रखने वाला पंडित कहते हैं। एक बार फिर उनका पुराना ट्वीट वायरल हो गया है।  

जोफ्रा आर्चर ने 26 अप्रैल 2015 को ट्वीट कर लिखा था कि अब दुबई जाना पड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर के इस ट्वीट पर अब रिप्लाई करते हुए लिखा, 'तुम्हें पहले से ही पता था जोफ्रा।' ऐसा पहली बार नहीं है कि जोफ्रा आर्चर का कोई ट्वीट वायरल हुआ हो। इससे पहले भी आर्चर के कई ट्वीट वायरल हो चुके हैं। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें भविष्य देखने वाला पंडित करार दिया था

Trending


मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्पेशल जनरल मीटिंग में आईपीएल को यूएई शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर के आसपास भारत में मॉनसून के चलते बाकी बचे 31 मुकाबलों को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है। 

केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। जिसके चलते अब बोर्ड को आईपीएल के दूसरे हाफ का आयोजन यूएई में कराना पड़ रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement