इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 1 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्य इंग्लिश टीम के नाम का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की टेस्ट स्क्वाड में विकेटकीपर आक्रमक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है, लेकिन गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल होने के कारण इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
जोफ्रा आर्चर फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से वह पूरे इंग्लिश समर से बाहर हो चुके हैं। इसका मतलब यह है कि जोफ्रा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज 2023 में भी इंग्लैंड टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आर्चर कोहनी पर लगी चोट के कारण काफी परेशान है। इस वजह से वह आईपीएल छोड़कर अपने स्वदेश लौटे थे, लेकिन अब उनकी इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पूरा इंग्लिश समर मिस करना पड़ेगा।
बता दें कि टेस्ट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे जो कि फिलहाल भारत में खेली जा रही कैश रिच लीग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। स्टोक्स के अलावा आईपीएल 2023 में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जो रूट, और मार्क वुड भी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इंग्लिश टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।