Jofra Archer Sensational Bowling figure Will Blow your Mind ()
जोफरा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की तेज गेंदबाज आक्रमण में एकमात्र रेंजर रहे हैं और वो हर मैच में टीम के लिए तुरूप के इक्के साबित हुए है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने आईपीएल-13 में अब तक 19 विकेट लिए हैं और वह टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाकी तेज गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से इतने विकेट लिए हैं।
बेन स्टोक्स, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, टॉम कुरैन, अंकित राजपूत और एंड्रू टाई ने मिलकर 19 विकेट लिए हैं। वरुण एरॉन ने पिछले दो मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है।
आर्चर ने जहां इतने विकेट हासिल करने के लिए 51.4 ओवर लिए हैं तो वहीं टीम के बाकी तेज गेंदबाजों ने 114.2 ओवर लिए हैं।