Jonny Bairstow (Twitter)
जोस बटलर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्ट ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बेयरस्टो इंग्लैंड की पारी के दौरान मिचेल स्टार्क द्वारा डाले गए तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए।
बेयरस्टो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही पहली बार इंग्लैंड द्वारा आयोजित किसी टी-20 इंटरनेशनल मैत में कोई हिट विकेट आउट हुआ है। इस फॉर्मेट में अभी तक कुल 14 खिलाड़ी हिट विकेट हुए हैं, इसमें से 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही।