जॉनी बेयरस्टो ODI में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 3000 रन मारने वाले खिलाड़ी बने, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
2 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर
2 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इग्लैंड की इस जीत के असली हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जिनकी पारी के चलते 32.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।
बेयरस्टो ने 200 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए।
Trending
इसके साथ ही बेयरस्टो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 72 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी 72 पारियों 3000 वनडे रन पूरे किए थे।
इस मामले में बेयरस्टो ने केन विलियमसन, विराट कोहली औऱ क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। इन तीनों ने क्रमश: विलियमसन (73), डी कॉक (73) औक कोहली (75) पारियों में यह कारनामा किया था।
वनडे में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिल अमला के नाम है। अमला सिर्फ 57 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचा था।
Jonny Bairstow becomes joint 5th fastest to 3K ODI runs (by inns) #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) August 2, 2020
57 - Amla
67 - Hope
68 - Babar
69 - Viv
72 - Bairstow, Root
*Babar 3rd fastest to 1K, 2nd fastest to 2K & 3rd fastest to 3K ODI runs
*Amla fastest to 2K, 3K, 4K, 5K, 6K & 7K ODI runs, 2nd fastest to 8K