Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने लंगड़ाते हुए खेली 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी,कर ली एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की तूफानी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने बुधवार (16 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वॉस्टरशायर को 94 रनों से हरा दिया। यॉर्कशायर के 216 रनों के जवाब में वॉस्टरशायर 16.3 ओवरों

Advertisement
Cricket Image for जॉनी बेयरस्टो ने लंगड़ाते हुए खेली 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी,कर ली एडम
Cricket Image for जॉनी बेयरस्टो ने लंगड़ाते हुए खेली 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी,कर ली एडम (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2021 • 12:34 PM

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की तूफानी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने बुधवार (16 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वॉस्टरशायर को 94 रनों से हरा दिया। यॉर्कशायर के 216 रनों के जवाब में वॉस्टरशायर 16.3 ओवरों में 122 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2021 • 12:34 PM

बेयरस्टो ने 51 गेंदों में 219.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान बेयरस्टो ने सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पारी के दौरान 88 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए।

Trending

इस पारी के दौरान बेयरस्टो के टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान पर लंगड़ाते हुए दिखे। अपनी इस पारी में 56वां रन पूरा करने के दौरान बेयरस्टो कराहते हुए दिखे। लेकिन फीजियो द्वारा इलाज मिलने औऱ एडम लिथ के रूप में रनर मिलने के बाद उन्होंने दोबारा अपनी पारी शुरू कि और अगली 17 गेंदों में 56 रन जड़ डाले।

टी-20 क्रिकेट में यह बेयरस्टो का तीसरा शतक है (यॉर्कशायर के लिए दो और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक)। इसके साथ ही वह टी-20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट औऱ ग्लेन फिलिप्स ने भी 3-3 टी-20 शतक जड़े हैं। इस लिस्ट में कामरान अकमल (5 शतक) औऱ क्विंटन डी कॉक (4 शतक) दूसरे नंबर पर हैं। 

इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बेयरस्टो को टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में दिखने वाली बात होगी कि वह समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement