जॉनी बेयरस्टो ने लंगड़ाते हुए खेली 51 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी,कर ली एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की तूफानी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने बुधवार (16 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वॉस्टरशायर को 94 रनों से हरा दिया। यॉर्कशायर के 216 रनों के जवाब में वॉस्टरशायर 16.3 ओवरों
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की तूफानी पारी के दम पर यॉर्कशायर ने बुधवार (16 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट के मुकाबले में वॉस्टरशायर को 94 रनों से हरा दिया। यॉर्कशायर के 216 रनों के जवाब में वॉस्टरशायर 16.3 ओवरों में 122 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
बेयरस्टो ने 51 गेंदों में 219.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान बेयरस्टो ने सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पारी के दौरान 88 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए।
Trending
इस पारी के दौरान बेयरस्टो के टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान पर लंगड़ाते हुए दिखे। अपनी इस पारी में 56वां रन पूरा करने के दौरान बेयरस्टो कराहते हुए दिखे। लेकिन फीजियो द्वारा इलाज मिलने औऱ एडम लिथ के रूप में रनर मिलने के बाद उन्होंने दोबारा अपनी पारी शुरू कि और अगली 17 गेंदों में 56 रन जड़ डाले।
टी-20 क्रिकेट में यह बेयरस्टो का तीसरा शतक है (यॉर्कशायर के लिए दो और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक)। इसके साथ ही वह टी-20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट औऱ ग्लेन फिलिप्स ने भी 3-3 टी-20 शतक जड़े हैं। इस लिस्ट में कामरान अकमल (5 शतक) औऱ क्विंटन डी कॉक (4 शतक) दूसरे नंबर पर हैं।
Most 100s as a designated WK in T20s
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) June 16, 2021
5 Kamran Akmal
4 Quinton de Kock
3 JONNY BAIRSTOW*
3 Adam Gilchrist & Glenn Phillips#VitalityBlast #Blast21
इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बेयरस्टो को टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में दिखने वाली बात होगी कि वह समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं।
That was brilliant, @jbairstow21!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 16, 2021
Enjoy all 17 of his boundaries from his monster 112 in 51 balls
Watch #Blast21 LIVE here ➡️ https://t.co/YlrUmoqCct pic.twitter.com/OEyn0mjUfm