इस खिलाड़ी की ड्रीम टीम में भी नही हैं धोनी औऱ कोहली ()
7 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आजकल पूर्व और मौजूदा क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अपनी ड्रीम टीम बनाने का ट्रेंड चल रहा है। इस लिस्ट में अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो का नाम भी जुड़ गया है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंट द्वारा उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई वीडियो में जॉनी बेयरस्टो ने अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन का एलान किया है। उनकी इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे ही जिनके खिलाफ वह खेले हैं औऱ कई ऐसे ही जिन्हें उन्होंने खेलते हुए देखा है। लेकिन उनकी इस लिस्ट में मौजूदा समय के बेहतरीन क्रिकेट एमएस धोनी औऱ विराट कोहली शामिल नही हैं।
इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान एलियेस्टर कुक को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है।