साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंन्टी रोड्स को फैंस अब तक सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक मानते हैं और ज्यादातर क्रिकेट फैंस का ये मानना है कि रोड्स जैसा फील्डर हमें दोबारा देखने को नहीं मिलेगा लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया और सोशल मीडिया पर तो हर कोई बस यही कह रहा है कि फिलिप्स इस जनरेशन के बेस्ट फील्डर हैं।
भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भी फिलिप्स ने शुभमन गिल का एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फिलिप्स को वर्तमान पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया। इस पोस्ट में तुलना करने के लिए इस फैन ने रोड्स से माफ़ी भी मांगी।
हालांकि, रोड्स ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए ये माना कि ये फैन सही कह रहा है और उन्होंने भी फिलिप्स को इस जनरेशन का बेस्ट फील्डर माना। जोंटी ने फैन को जवाब दिया, "सॉरी मत कहो, मैं सहमत हूं।"
