वर्ल्ड कप 2019 के आगाज से पहले जोस बटलर ने कोहली को लेकर दे दिया बड़ा बयान Images (Twitter)
22 मई। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर अपनी मेजबानी में 30 मई से शुरू होने जा रहे आगामी विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
अपने शानदार प्रदर्शन से बल्लेबाजी में दबदबा रखने वाले बटलर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली आगामी टूर्नामेंट में एक 'फॉर्म बैट्समैन' के रूप में उतरने जा रहे हैं।
बटलर ने आईएएनएस के साथ बातचीत में न केवल कोहली की प्रशंसा की बल्कि यह भी कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ उन्होंने जो भी समय बिताया, उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।