Advertisement

VIDEO: पत्रकार ने पूछा ऐसा सवाल, स्टेज पर छाया सन्नाटा..किसी कप्तान ने नहीं खड़ा किया हाथ

इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा द्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को रन आउट करने के बाद से मांकडिंग चर्चा का विषय है। पत्रकार ने मांकडिंग से जुड़ा सवाल पूछा जिसपर सन्नाटा छा गया।

Advertisement
Cricket Image for Jos Buttler Aaron Finch Kane Williamson Silent On Mankading Question
Cricket Image for Jos Buttler Aaron Finch Kane Williamson Silent On Mankading Question (T20 World Cup)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 15, 2022 • 02:11 PM

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले 16 टीमों के सभी कप्तानों को एक मंच पर शामिल करके मेगा प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार ने प्रत्येक कप्तान से एक सवाल पूछा जिसका जवाब देने से पहले कुछ सेकंड के लिए स्टेज पर सन्नाटा छा गया। पत्रकार ने मांकडिंग से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या वो गेंद फेंकने से पहले नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करेंगे या नहीं?'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 15, 2022 • 02:11 PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, टीमों के प्रत्येक कप्तान से कहा गया कि अगर वे अपने गेंदबाजों के साथ कुछ ऐसा (मांकडिंग) करने में सहज महसूस करें तो अपना हाथ उठाएं। लेकिन, किसी कप्तान ने हाथ नहीं उठाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने कहा, 'मैं वॉर्निंग देना पसंद करुंगा। मैं इस तरह के रन आउट को पसंद नहीं करता हूं।'

Trending

बता दें कि पिछले महीने जब भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग करके इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को आउट किया था तब काफी बवाल मचा था। यह इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट था भारत ने ना केवल मैच जीता बल्कि 3-0 से इंग्लैंड टीम को क्लीन स्वीप भी कर दिया। कई लोगों का मानना ​​​​था कि यह खेल भावना के विपरीत है।

यह भी पढ़ें: 'घर में क्या हालचाल हैं?', अब हमारे और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यही बातचीत होती है

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी 20 आई के दौरान मिचेल स्टार्क ने जोस बटलर को चेतावनी दी थी। वहीं भारत के दीपक चाहर ने भी इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पिछले महीने T20I सीरीज के दौरान गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

Advertisement

Advertisement