Jos Buttler ने 4 रन पर आउट होकर भी बनाया कमाल रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिके (Image Source: AFP)
New Zealand vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने सोमवार (20 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन गेंद पर 4 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका जड़ा और जैकब डफी की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमा बैठे।
भले ही बटलर आउट हो गए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल में 350 चौके पूरे करने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले पॉल स्टर्लिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम ने ही किया था।
बता दें कि क्राइस्टचर्च में ही खेले गए पहले टी-20 मैच में 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी।